टिहरी।। टिहरी के नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका स्थित श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023 का आज समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रुप में सम्मलित हुए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने जहां विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को सम्मानित किया तो उसी क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की जानकारी के अनुसार चाका में यह मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था। जिसका आज कैबिनेट मंत्री के कर कमलों द्वारा समापन हुआ। इसी मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन्हें मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पदमश्री गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति, मेले व विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।उन्होंने कहा कि निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति और उनकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों का लगातार बने रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में आयोजित हो रहा यह मेला पर्यटकों के साथ विकास का नया रूप ले चुका है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वह अपने ब्रोकर के जरिए प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनने से यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कई निमंत्रण आते हैं।
इस अवसर पर कंपेयर वालंडर भगवान सिंह चौहान, मेला कमेटी कमिशनर गिरीश, प्रमुख विकासखंड नरेंद्रनगर अध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी,प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण,क्षेत्र पंचायत सदस्य मकान सिंह चौहान, सचिव मुनेंद्र उनियाल, प्रधान विनोद बिजल्वाण, प्रधान अनिल कुमार, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, प्रधान रविन्द्र सजवाण ,प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण एवं स्थानीय जनता उपस्थिति रही।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS