स्योहारा जनपद बिजनौर
रिपोर्ट -MOHD QASIM PRAGATI MEDIA
स्योहारा में मोहल्ला मालिया में भारतीय एकता क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर डांस कंपटीशन कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें देशभक्ति गीतों पर लोगों ने अपना करतब व डांस किया और लोगों का मन मोह लिया गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय एकता क्लब ने एक शाम देश के नाम कार्यक्रम करा कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे एकता की मिसाल के कायम की कार्यक्रम में पूर्व विधायक नईम उल हसन साहब के भतीजे नजीबुल हसन एवं हुसैन अख्तर के पुत्र सलमान अख्तर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद के उम्मीदवार नौशाद प्रिंस ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिफ रईस ने अपनी उपस्थिति कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम की अध्यक्षता जीशान खान ने की एंव संचालन सैय्यद रिजवान ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय एकता क्लब से सैयद रिजवान,जीशान खान कमाल फरीदी ,रेहान अली , वकील फरीदी , उवेश फरीदी , मास्टर आदिल सैयद दिलशाद इशरत सिद्दीकी सोहराब अंसारी, इमरान अहमद, ,बनो पुष्पक , शाहनवाज़ उर्फ शानू ,दानिश अंसारी ,हरिओम, पुष्पक ,अशरफ फरीदी ,रोहित ,सोनू दिवाकर , शोभित पुष्पक ,अंशुल पुष्पक ,मोहसिन फरीदी , शालू आदि लोग मौजूद रहे
COMMENTS