यूसर्क द्वारा द्वितीय बाल युवा समागम का डायट परिसर टिहरी में किया गया आयोजन।
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है।विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि वितरण की गई है।
विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल के जीव विज्ञान के प्रवक्ता अरविंद तड़ियाल के नेतृत्व में बच्चों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया है।
राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल की छात्रा कुं काजल ने पुरे जिले में विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें उनको ₹10000=00 रुपये की राशि व शिल्ड एवं प्रमाण पत्र प्रोत्साहन के रूप में जिला स्तर पर बितरण किया गया है।बिज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वालों मे जी आई सी मैडंखाल के छात्र,छात्रा कुमारी,सिमरन,काजल,आयुष,कार्तिक,ने प्रतिभाग किया है।स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला,प्रभारी प्रधानाचार्य सुमेर चंद पवांर ने व अन्य अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बाल दिवस के अवसर पर प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को स्कूल स्तर पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर यूसर्क के द्वारा विकासखंड थौलधार से मेधावी छात्र मुकुल सिलस्वाल एवं आयुष जुयाल को भी प्रोत्साहन राशि वितरण की गई है।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS