प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम स्योहारा बिजनौर
उत्तर
प्रदेश कस्बा
स्योहारा जिला बिजनौर
: निस्वार्थ समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं सभा सद
WARD NO 16 से भावी उम्मीदवार महेराजुद्दिन
: भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्यक्रम
नये मत बनवाने,मतदाताओं को जागरूक करने मे और आयुष्मान काड बनवाने मे बढ़ चढ़ कर करते हैं सहयोग।
किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण उसकी सोच पर निर्भर करता
है अगर उस व्यक्ति की सोच सकारात्मक होगी तो वे अपनी जीवनशैली को भी सकारात्मक
बनाकर समाज के काम आता है। ऐसे ही है हमारे सभा सद WARD NO 16 से भावी उम्मीदवार
महेराजुद्दिन
जो मोहल्ला मिलकियांन जनपद
बिजनौर में रहते है। कोई भी व्यक्ति उनके पास उनके स्तर का काम लेकर जाता है तो वह
मना नहीं करते विशेषकर कोई सरकारी योजना हो उसे वे जन-जन तक पहुंचाने में कोई
कोताही नहीं करते है।
इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम मे वह बहुत रूचि रखते हुए नए मतदाता बनवाने, मतदाताओं को जागरूक करने बी.एल.ओ. को मोहल्ले में ले जाकर घर-घर घुमा कर उनका कार्य में सहयोग करते हैं क्योंकि आज भी बहुत से लोग अपने वोट की अहमियत नहीं समझते और वोट बनवाने में भी कोई रुचि नहीं दिखाते हैं। साथ ही आपने आवास पर आयुष्मान काड बनवाने का camp लगवाते हे ।
महेराजुद्दिन जनता को समझाते हैं कि आयुष्मान काड बनवाना चाहिए आयुष्मान काड व्यक्ति के लिये बहुत महत्व रखता है साथ ही
अगर प्रत्येक नागरिक का वोट बना हुआ होगा
तो वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। आपको बताते
चलें कि महेराजुद्दिन ने माह नवंबर 2021 में भी 2022 के उत्तर प्रदेश
में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग
लिया था। और अपने बूथ पर नये मतदाता बनवाने के कार्यक्रम में सहयोग किया था। अपनी
समाज सेवा जारी रखते हुए माह अक्टूबर 2022 में स्थानीय
निकाय चुनाव के लिये और विधान परिषद स्नातक सीट के लिये भी नये
मतदाता बनवाये। उन्होंने 26 नवंबर 2022 को भी बूथ नम्बर 296 के बीएलओ मास्टर
विजय पाल सिंह और बूथ नम्बर 297 के बी.एल.ओ. कपिल कुमार के साथ मिलकर ने नये
मतदाता बनवाने में सहयोग किया।
प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ
कासिम स्योहारा
बिजनौर
COMMENTS