शाहजहांपुर जेल में चल रहे साप्ताहिक खेल कूद समारोह के तहत आज पांचवें दिन महिला व उनके साथ रह रहे मासूम बच्चों के मध्य प्रतिस्पर्धात्मक खेल कूद आयोजित किए गए।
प्रतियोगिताओं बालक जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़,बैलून रेस तथा महिला वर्ग में कबड्डी, खो-खो, 100 दौड,बैलून रेस,म्यूजिकल चेयर, बोरा रेस आदि आयोजित की गई। महिला कबड्डी में लक्ष्मीबाई टीम में कोमल, पल्विन्दर,हूरजहां, शिल्पी,शोभा व सुषमा तथा मीराबाई टीम में रमन,आरती,भोला, दीपशिखा, वंदना व रेशमा शामिल रही।कबड्डी में मीराबाई टीम 3-0 से विजयी रही। खो-खो प्रतियोगिता में अहिल्याबाई टीम में निरुपमा, शिल्पी, सुषमा,नूरजहां, शोभा,पल्विन्दर,व कोमल तथा रमाबाई टीम में धनदेवी,रमन,भोला,आरती,दीपशिखा, प्रेमलता, रेशमा शामिल रही।खो-खो में रमाबाई टीम विजयी रही।महिला 100 मीटर दौड मे आरती, पल्विन्दर, रेशमा, शिल्पी,शोभा, सुषमी,रमन व भोला ने भाग लिया जिसमें से रेशमा प्रथम, सुषमी द्वितीय व भोला तृतीय स्थान पर रहीं।बैलून रेस में आरती व रामकली की जोड़ी ने सबको पीछे छोड़कर बाजी मार ली।
सभी महिला बंदियों ने मौके पर उपस्थित रह कर महिला खिलाडियों की हौसलाअफजाई की तथा स्वयं भी खेल का आनंद लिया।
महिला खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के समापन पर सभी महिला बंदियों ने देशभक्ति के गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर खुशी का इजहार किया जिसमें महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चे भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी सबके साथ सामूहिक नृत्य में भागीदारी की।
ज्ञातव्य है कि कारागार में पहली बार इतनी बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
खेल सप्ताह में अबतक पुरुष रस्सा-कशी, पुरुष कबड्डी, बाॅलीवाल हो चुके हैं। तथा पुरुष प्रतियोगिताओं में खो-खो,दौड़,ऊंची कूद, लम्बी कूद, कुश्ती,बैडमिंटन आदि होना शेष हैं।
खेलकूद समारोह की समाप्ति पर समारोह आयोजित कर विजेता बंदी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।
आज की प्रतियोगिताओं के बाद जेल अधीक्षक मिजाजीलाल व जेलर राजेश कुमार राय के द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चों को चाकलेट, चिप्स, कुरकुरे, सेव, बिस्कुट भेंट किए गए।
COMMENTS