स्थानीय विधायक साफिया जुबेर की कुटनीति के कारण रायसिख समाज का भारी अपमान
अलवर राजस्थान/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर के पास बहाला स्टैंड गुरुद्वारा में राय सिख समाज के द्वारा राहुल गांधी के स्वागत हेतु जुटी भारी भीड़ के पास राहुल गांधी के ना रुकने के कारण भारत तोड़ो यात्रा साबित हुई राय सिख समाज पिछले कई दिनों से राहुल गांधी के स्वागत हेतु तैयारियों में जुटा रहा और ऐन वक्त पर उनके यहां ना रुकने पर राय सिख समाज स्वयं ठगा हुआ महसूस कर रहा है और जिस प्रकार राय सिख समाज को अपमानित किया गया है वह बर्दाश्त से बाहर है क्योंकि पंजाब में समाज के दो बार सांसद रहे माननीय शेर सिंह घुबाया के नेतृत्व में यहां एकत्र राय सिख समाज की महिलाएं एवं पुरुष भारी तादाद में पहुंचे थे और सुबह 9:00 बजे से ही राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे राजस्थान रायसिख सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गुरदीप सिंह बूक वह प्रदेश महासचिव हरनाम सिंह वडवाल भी गंगानगर से गत 5 दिनों से रामगढ़ विधानसभा में रह रहे थे अपने समाज को संगठित कर राहुल गांधी के स्वागत हेतु प्रेरित कर बहाला गुरुद्वारा में एकत्र हुए थे स्थानीय विधायक साफिया जुबेर खान कांग्रेश की स्थानीय लीडरशिप ने जानबूझकर राय सिख समाज को अपमानित किया है.
राहुल गांधी का काफिला बहाला गुरुद्वारा साहब के सामने से बिना रुके निकल गया और यहां राय सिख समाज के जुटे लोग ताकते ही रह गए जिससे लगता है कि इसके पीछे जुबेर खान और उनकी पत्नी साफिया की ही कोई साजिश है हमारे राय सिख समाज के सांसद शेर सिंह घुबाया व पूरे समाज में समाज के अनेक सरपंचों पंचों व जनप्रतिनिधियों का अपमान हुआ है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिस कारण राय सिख समाज में भारी आक्रोश है। संवाददाता जरनैलसिह जस्सी
COMMENTS