500 जनजाति समाज के लोगों ने किया संस्कृति शिक्षा ग्रहण
- हिंदू समाज को अवैध धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए विहिप दृढ़ संकल्पित- नितिन जी
- गणेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ कंबल वितरण
सोनभद्र। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा नगवा ब्लॉक में धर्म रक्षा अभियान के माध्यम से संस्कृति दीक्षा कार्यक्रम जनजाति समाज के लिए आयोजित किया गया। जिसमें 500 जनजाति समाज के लोगों संस्कृति दीक्षा ग्रहण किया। वहीं आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे वरिष्ठ समाजसेवी गणेश कुमार अग्रवाल के सहयोग से कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री नितिन जी ने कहा कि हिंदू समाज को अवैध धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए विहिप दृढ़ संकल्प हो चुका है। तथा लब जेहाद और अवैध धर्मांतरण से मुक्ति पाने के लिए हिन्दू समाज भी मार्ग खोज रहा है।
उन्होंने कहा कि अपने धर्म प्रसार विभाग के माध्यम से देश के साधु-संत गणमान्य लोगों के माध्यम से लव जिहाद धर्मांतरण रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन करके धर्मातरित बंधुओं के पूर्वजों के व्यक्तित्व का स्मरण करा कर अपने राष्ट्र और समाज के प्रति सम्मान की भाव का जागरण कर रहा है। विहिप ने धर्म प्रसार विभाग के माध्यम से देश के साधू संत लोगों के माध्यम से लव जिहाद के लिए प्रभावित क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन धर्मांतरित बंधुओं के पूर्वजों के व्यक्तित्व का स्मरण कराकर अपने राष्ट्र और समाज के प्रति सम्मान के भाव का जागृत कर रहा है, जिस प्रकार से संत रविदास, स्वामी लक्ष्मणानंद, स्वामी- प्रहानंद, गुरु गोविन्द सिंह, गुरू देग बहादुर सिंह ने आपक सर्वस्व समर्पण करके हि इ. समाज को बचाया उसी प्रकार धर्मप्रसार के कार्यकर्ता भी प्राण प्राण से इस कार्य में लगे रहेंगे। वही कार्यक्रम की प्रस्तावना विहिप धर्म प्रसार के प्रांत प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी और सह संचालक प्रांत प्रमुख जनदीन ने जी किया। सभा को मुख्य अतिथि गणेश अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह राहुल मोदनवाल 'बजरंगी' ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप जायसवाल, नागेश सिंह, सोनू मोदनवाल, श्याम सुंदर, मिश्र, राजकुमार जयसवाल, विवेक अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS