गिरिपार को Shedule Tribe Status के नाम पर इस बार BJP को समर्थन का ऐलान कर चुकी Hati Samiti के पदाधिकारियों द्वारा इन दिनों गांवों में जाकर जागरूकता अथवा प्रचार अभियान तेज कर दिया है। केंद्रीय (Hati Samiti President Dr Ami Chand Kamal) व सचिव मनोज कमल आदि ने रविवार को ग्राम पंचायत लाना चैता में ग्राम कीटा, पिपली, रामपुर,चेवड़ी,बान्हल, गुसान,बसाली, अपने Brochure अथवा प्रपत्र बांटे। उन्होंने कहा कि, Giripaar को ST Status की 55 साल पुरानी मांग पूरी हो चुकी है | और गिरिपार के सभी लोगो के लिए बहुत ख़ुशी की बात है और परिवारों के सभी लोगो तक वह अपना संदेश पंहुचाएगे।
केंद्रीय (Hati Samiti President Dr Ami Chand Kamal) ने बताया की 13 अप्रैल को RGI में Registration के दौरान हो चुकी है, जबकि दूसरी गत 14 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद हुई है। डॉ अमीचंद कमल के अनुसार इस बारे High Court में CWP विचाराधीन होने व Himachal Election के चलते हाटी समिति ने ही चुनावी बेला में सरकार से इसे लेकर जल्दबाजी न करने का आग्रह किया था।प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS