श्रद्धा मर्डर केस सुलझता जा रहा है , इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ न कुछ प्रशासन के सामने आ रहा है लेकिन आप जानते होंगे कि कोर्ट में कहानियां पर नहीं टिकती, सबूत चहिए होते हैं। और इन्हीं सबूतों के आधार पर आफताब को सजा मिलेगी, श्रद्धा आफताब ख़बर ( Shraddha Aftab News )पूरे देश में फेल चुकी हैं । अब देखना यह है कि आफताब ने भयानक अपराध किया ( Aftab committed a terrible crime ). अब वह बच जाएगा या उसको सजा मिलेगी।
अब तक हमको प्रशासन ने यह बताया है कि आफताब ने श्रद्धा मर्डर केस ( Shraddha Murder Case ) में श्रद्धा को मार कर उसकी लाश के 35 टुकड़े किए। जिसमें कुछ टुकड़े आफताब की निशानदेही ( Aftab's mark ) पर मिले हैं। लेकिन आज हम बड़ी बात कह रहे हैं
क्या श्रद्धा जिंदा है'? आफताब ने श्रद्धा को मारा ही नहीं।
Is Shraddha alive? Aftab did not kill Shraddha at all.
पुलिस ने अभी तक श्रद्धा के कुछ अवशेष प्राप्त किए है, पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले. दिल्ली के आफताब और श्रद्धा की ख़बर ( Delhi Aftab or Shraddha News ) ने पुलिस प्रशासन को हिला रखा है । अगर कल को आफताब कोर्ट में ये कह देगा कि श्रद्धा जिंदा है तो फिर क्या किया जा सकता है.
और पढ़ें उन्नाव में टीचर ने शक्तिवर्धक दवा खाकर दलित छात्रा से बलात्कार, प्राइवेट पार्ट में डाला रोड।
-इस केस में अब तक पुलिस को कुछ हड्डियां मिली ( police found some bones )हैं, ये हड्डियां श्रद्धा के शव की हैं या नहीं, ये अभी तक कुछ क्लियर नहीं कह सकते है।
अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि जिससे ये साबित किया जा सके कि श्रद्धा की हत्या ( Shraddha Murder ) हो गई है। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि अगर आफताब कल को कह देगा कि श्रद्धा की हत्या नहीं हुई, तो फिर इसे गलत साबित करना बहुत मुश्किल होगा.
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को क्या सबूत मिले।
What evidence did the police find in the Shraddha murder case.
-ना श्रद्धा का सर मिला है, ना धड़ मिला है, ना खून से सने कपड़े मिले हैं, ना वो हथियार मिला है, जिससे श्रद्धा की हत्या की गई
-ना श्रद्धा का मोबाइल मिला है, ना कोई सीसीटीवी फुटेज है, ना कोई वीडियो है, ना कोई चैट अभी तक है, ना कोई चश्मदीद है।
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) इस केस को लेकर चिंतित है. क्योंकि कोर्ट में आफताब पर श्रद्धा की हत्या का केस चलेगा, इसलिए दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) को पहले ये साबित करना होगा कि श्रद्धा मर चुकी है। ये साबित करना होगा कि श्रद्धा की मौत एक हत्या है और उसे आफताब ने मारा है
आफताब के बारे में बताया गया था कि उसने फिल्में और क्राइम शो ( Crime Show )देखकर श्रद्धा की बॉडी को ठिकाने लगाया।
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने क्या क्या किया.
-हत्या करने के बाद रात भर आफताब ने बॉडी को ठिकाने लगाने के तरीके पता किए
-उसने इंटरनेट पर वो तरीके पढ़े, जिससे वो श्रद्धा के शव ( Shraddha Case ) के टुकड़े कर सके
-उसने गूगल सर्च ( Google Search ) से ये पता किया कि फ्लोर से खून के धब्बे कैसे हटाए जाते हैं
-उसने गूगल सर्च से ये पता लगाया कि खून से भरे कपड़ों को कैसे ठिकाने लगाया जाए.
-श्रद्धा के शव को बाथरूम में ले जा कर वो दो दिन तक शव के टुकड़े टुकड़े ( carcass pieces ) करता रहा.
-बाथरूम में नल चलाकर वो शव को काटता था, जिससे खून तुरंत बह जाए.
क्या श्रद्धा बच्चे को जन्म देने वाली थी ।
मामले में मृतक का सिर और हथियार बरामद ( weapon recovered ) नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर ऐसी भी बातें सामने निकल कर आ रही है कि श्रद्धा हत्या के वक्त प्रेग्नेंट थी ( Shraddha was pregnant at the time of the murder )। पुलिस सूत्रों के अनुसार आफताब और श्रद्धा की ख़बर ( Aftab or Shraddha News ) में जो कुछ भी बताया जा रहा है वह सारी बातें सही नहीं है। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि श्रद्धा हत्या ( Delhi Shraddha Murder ) से पहले गर्भवती थी या नहीं। हांलाकि एक्सपर्ट का कहना है कि इतने काफी समय के बाद हड्डियों से यह पता लगाना मुश्किल होगा कि श्रद्धा गर्भवती ( Delhi Shraddha Pregnant) थी या नहीं।
महरौली पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों को खोजने के लिए छतरपुर के जंगल में डॉग स्कवॉड ( dog squad ) की मदद ली। जिसमें पुलिस को जंगल से पेल्विक बोन ( Pelvic bone from the forest to the police ) मिला है। माना जा रहा है कि यह पेल्विक बोन श्रद्धा के कमर के नीचे का हिस्सा है। पुलिस को मिले इस पेल्विक बोन की मदद से श्रद्धा के शव की पहचान साबित करने में आसानी होगी।
COMMENTS