उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक छात्रा की हत्या मामला सामने आया हैं, टीचर ( Teacher ) आरोपी ने खुद अपना बयान दिया है। जिसमे उसने बताया कि छात्रा ( Student ) से संबंध बनाते समय छात्रा ( Student ) की जान चली गई ।
उन्नाव पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने पहले छात्रा के साथ बलात्कार ( Rape with Student ) किया औऱ उसके बाद छात्रा की हत्या कर दी।
उन्नाव पुलिस ( Unnao Police ) ने यह भी बताया कि छात्रा और टीचर का पिछले दो सालों से अफेयर था। टीचर को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने टीचर से पूछताछ ( Police interrogated the teacher ) के दौरान टीचर ने अपना जुर्म कबूल किया है। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के अंदरूनी हिस्से में गहरी चोटें ( Deep internal injuries ) आई हैं। छात्रा के शरीर से काफी खून निकलने के कारण उसकी मौत हुई है।
Teacher raped girl student after taking stimulant drug
टीचर ने शक्तिवर्धक दवा लेकर किया छात्रा से बलात्कार
छात्रा से बलात्कार ( girl student rape ) करने वाले टीचर जिसका नाम राज की उम्र 25 साल है और राज एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक ( Private School Teacher ) है। राज ने बताया कि वह और छात्रा में प्यार का रिश्ता था, वह एक दूसरे को प्यार करते थे .वही छात्रा की छाती पर भी राज नाम लिखा था। आरोपी राज के अनुसार- ‘घटना वाले दिन ( the day of the incident ) छात्रा कॉलेज नहीं गई थी। दोनों की चैट पर बात हो रही थी। इसके बाद राज ने छात्रा से घर आने के लिए पूछा तो पहले तो छात्रा ने इंकार किया, लेकिन थोड़ी देर बाद छात्रा युवक को घर बुलाने के लिए राजी हो गई। इसके बाद आरोपी अपने साथ शक्तिवर्धक दवा ( potent medicine ) लेकर घर पहुंच गया। युवक ने बताया कि संबंध बनाने से पहले उसने 2 गोली खाई।
डॉक्टर के मुताबित छात्रा की ज्यादा ब्लीडिंग से मौत हुई थी।
According to the doctor, the student had died due to excessive bleeding. |
टीचर जब छात्रा के घर गया , उनके बीच संबंध बना , उस संबंध बनाने के दौरान छात्रा ने युवक को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन टीचर राज ( Teacher Raj )को सिर्फ हवस सवार थी। टीचर राज ( Teacher Raj ) काफी देर तक लड़की के साथ जबरदस्ती ( forced on girl ) करता रहा। आरोपी राज ने बताया कि संबंध बनाते समय उस दौरान उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। थोड़ी देर बाद छात्रा बेहोश होने लगी और उसे तेज ब्लीडिंग होने लगी। छात्रा प्रेमिका ( Student Lover ) की यह हालत देख आरोपी डरकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान छात्रा उससे मदद मांगती रही और उसके पीछे-पीछे आंगन तक आई और वहीं गिर गई। चूंकि छोटी बहन के घर आने का समय हो रहा था। इसलिए वह घर से भाग निकला।
Confirmation of putting hard thing in the private part of the girl student in postmortem
छात्र मृतका के शव का पोस्टमार्टम ( post mortem of dead body )करने वाली डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के प्राइवेट पार्ट में कोई कठोर चीज डालने से गंभीर चोट ( Serious injury by inserting a hard object into the private part ) आई है। जिस कारण छात्रा के शरीर से करीब 2 लीटर खून बहा है। इसके अलावा छात्रा के नाखून, होंठ और स्तन के भी सैंपल लिए गए हैं।
Student victim's mother made serious allegations against the teacher
छात्रा पीड़िता की मां ने लगाया टीचर पर गहरे आरोप
उन्नाव पुलिस ( Unnao Police ) ने बताया कि आरोपी राज के फोन की तलासी करने पर अन्य लड़कियों की चैट भी मिली हैं। आरोपी राज युवक खुद से 5-6 साल छोटी लड़कियों को निशाना ( targeting little girls ) बनाता था। मृतका की छोटी बहन जब घर पहुंची तो पीछे का दरवाजा ओपन था। बड़ी बहन आंगन में पड़ी मिली। उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे और प्राइवेट पार्ट से खून ( blood from private part ) निकल रहा था। मृतका के शरीर को चादर से ढकने के बाद उसने परिजनों को बताया।
छात्रा की मां पुलिस की इस बात से सहमत नहीं है, उनका कहना है कि कोई एक व्यक्ति उनकी बेटी की इतनी बुरी हालत नहीं कर सकता है। उसके साथ गैंगरेप ( Gangrape ) कर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया और चाकू डाला ( Inserted a bar and a knife in the private part ) गया है। मृतका की मां ने आरोपियों को फांसी ( hanging the accused ) की सजा देने की मांग कर रही है।
बढ़ते बलात्कार जुर्म पर सरकार को और कठोर क़दम उठाने पड़ेंगे।
COMMENTS