हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए आज (12 नवंबर) सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. इसी बीच राज्य के सिरमौर जिले में श्री रेणूका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाना चैता मतदान केंद्र पर शनिवार (12 नवंबर) को 100 वर्षीय श्री रूप सिंह ग्राम रामपुर ने अपना वोट डाला ।
हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है, इसके बावजूद श्री रूप सिंह ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया 100 वर्षीय श्री रूप सिंह ग्राम रामपुर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालने पर स्थानीय लोगो ने श्री रुप सिंह का स्वागत किया श्री गुमान सिंह उप प्रधान, पूर्व उप प्रधान राजेन्द्र चौहान, श्री राजेन्द्र चौहान रीयर्ड शास्त्री,श्री बलबीर ठाकुर, श्री भूपेन्द्र ठाकुर, श्री सुरजीत ठाकुर,।
COMMENTS