शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ मार्कंडेय राम पाठक सारस्वत सम्मान से किए गए विभूषित
अखिल भारतीय सारस्वत परिषद ने शिमला में आयोजित समारोह में किया सम्मानित
सोनभद्र की मिट्टी का सम्मान है यह उपलब्धि: डॉ मार्कंडेय राम पाठक
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्मृति शेष पंडित रामनाथ पाठक के सुयोग्य पुत्र डॉ मार्कंडेय राम पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अखिल भारतीय सारस्वत परिषद द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में सारस्वत सम्मान से विभूषित किया गया। गौरतलब हो कि भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय की बगिया काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर सेवारत रह कर उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उपरोक्त संस्था ने डॉ मार्कंडेय राम पाठक को सम्मानित किया है।
उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख राष्ट्र ऋषि स्वांत रंजन जी एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संत प्रकाश बंसल द्वारा अंगवस्त्रम, सारस्वत सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर डॉ मार्कंडेय राम पाठक को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश भर के विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षाविद व भारतीय सनातन संस्कृति के उपासक प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह के साक्षी बने।
सारस्वत सम्मान से विभूषित होने के बाद हर्षित मनसे डॉ पाठक ने दूरभाष पर इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि महामना मालवीय जी के विद्या मंदिर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सेवा के परिणाम स्वरूप प्राप्त होने वाला यह सम्मान विंध्याचल मंडल के सोनभद्र की मिट्टी का सम्मान है। वही डॉ पाठक का सारस्वत सम्मान किए जाने पर अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के प्रति वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षाविद डॉक्टर ओम प्रकाश त्रिपाठी, सोन साहित्य संगम के संयोजक एवं अधिवक्ता राकेश चरण मिश्र, इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र,कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेश द्विवेदी और कौशलेश पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए डॉ पाठक को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
COMMENTS