पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस का कार्यक्रम का किया आयोजन।
थौलधार।। विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल ( Government Inter College Mandkhal ) में पंडित नेहरू जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया ( Celebrated with pomp )गया है।
विद्यालय परिवार ने पंडित नेहरू के चित्र माल्यार्पण ( picture wreath )कर श्रद्धांजलि ( Tribute ) की अर्पित।
स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने अपने संबोधन में कहा बाल दिवस मनाने का मकसद पंडित नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि ( True tribute ) देने के साथ-साथ बच्चों को उनके अधिकारों एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी है।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने बाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है।
स्कूल परिवार ने स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस ( Children's day )के अवसर पर पुरस्कार वितरण ( prize distribution )किया।
इस अवसर पर एस एम सी के अध्यक्ष सुनील जुयाल ( President Sunil Juyal ) बिजेंद्र सिंह भंडारी, सुमेर सिंह पंवार, संजय बधानी, अरविंद तडियाल, नरेश कुमार, उम्मेद सिंह पुंडीर,पी एल गोस्वामी, दुर्गेश नौटियाल, शिव प्रसाद रतुडी, संदीप बिष्ट,नीरा मिश्रा, ऊषा थपलियाल, मंजू रमोला संगीता सेमवाल, अनीता जाटव, माधुरी उनियाल, एवं स्कूल के सभी कर्मचारी गण ( staff )मौजूद रहें।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS