राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला : आज देहरा ब्लॅाक के समस्त सरकारी ब निजी विद्यालयों ने सीनियर व जूनियर स्तर भाग लिया। जिसमें Math Olmpiad Quiz, Model Making प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला बाथू टिप्परी से Math Olmpiad, Scince Quiz में जूनियर बिंग से 6 विद्यार्थी व 3 विद्यार्थी सीनियर विंग से इन प्रतिस्पर्धाओ में शामिल हुए और बेहतर प्रदर्शन किया। सीनियर विंग में अक्षिता शर्मा व सिद्धांत शर्मा ने प्रशनोतरी (Quiz) स्पर्धा में पूरे ब्लॅाक में प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार ने सभी बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य जी ने बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने इस शैक्षणिक सक्ष में करोना काल के बाद हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मौके पर विज्ञान संकाय के अध्यापक जिसमें सुनील कुमार प्रवक्ता सुखविंदर सिंह प्रवक्ता रविंद्र सिंह (TGT) , रीता कुमारी (प्रवक्ता) रुचि देवी प्रवक्ता दिनेश कुमार प्रवक्ता मीनाक्षी देवी (IT) व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया सम्पर्कसूत्र :-9816907313, 8360921958
आप अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा.
COMMENTS