एडीएम की पत्नी श्वेता नेे निर्जला व्रत मांगी दुआ
साहब की लंबी उम्र के साथ पति से सबको मीले न्याय दिलाई शपथ
सोनभद्र। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है इस दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं। वही जनपद सोनभद्र के आलाधिकारीयो के पत्नियों ने भी व्रत रख कर पति की दीर्घायु के साथ आम जन मानस को मिले सही नया की कामना लिया अफसरों से वचन ।
बतादे की जनपद सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी की धर्म पत्नी श्वेता मिश्रा पति अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्र द्वारा कड़वा चौथ का व्रत रखते हुए चांद का दीदार कर पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पति के हाथों पानी व मीठा खाकर व्रत का पारण करती है वहीं इस दौरान पति को एक शपथ के दौर में बनती है जो आम जनमानस को सही न्याय दिलाने को लेकर होता है जिससे जनपद के सभी जनता को उनके न्याय मिलने पर दुआओं से भर जाती है झोली,सोनभद्र के एडीएम की पत्नी श्वेता मिश्रा ने बताया कि पति की दीर्घायु के साथ जनपद के लोगो का भी दीर्घायु होना अति आवश्यक है जिसके लिए हम सभी बहने माताएं भगवान के साथ पति के रूप में अधिकारियों से वचन ले कर एक संदेश देने का कार्य किया गया है जिससे कि हर एक गरीब असहाय और मजबूर को न्याय मिले जरूर।
COMMENTS