सुसाइड : व्यक्ति ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की.
देवली न्यूज़ 14 अक्टूम्बर देवली गाँव:- देवली थाना क्षेत्र के देवली गाँव निवासी व्यक्ति ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय व्यक्ति सुरेश पुत्र नन्द राम रेगर ने घर पर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर वे उसे सरकारी अस्पताल लाए, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला और न ही फिलहाल कारणों का पता चल सका हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
संवाददाता विशाल ठागरिया {तहसील देवली, जिला टोंक}
..............................
देवली उनियारा विधायक माननीय हरीश चन्द्र मीणा दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
देवली :- देवली उनियारा विधायक माननीय हरीश चन्द्र मीणा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा-
दिनांक 15 अक्टूबर 2022.
1.जनसुनवाई कार्यक्रम।
स्थान–राजीव गांधी सेवा केंद्र,बनेठा।
समय–12:00 बजे।
2.जनसुनवाई कार्यक्रम।
स्थान–राजीव गांधी सेवा केंद्र, ग्राम कनवाड़ा।
समय – 4:00 बजे।
दिनांक 16 अक्टूबर 2022
1.जनसुनवाई कार्यक्रम।
स्थान– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम राजमहल।
समय:– प्रात:10:00 बजे।
2.साहू समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
स्थान– सिद्धार्थ होटल, जयपुर रोड, देवली।
समय:– 1:00 बजे।
संवाददाता विशाल ठागरिया {तहसील देवली, जिला टोंक}
....................................
आज पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक हुई
Deoli News, 14 October, 2022. ।। आज पंचायत समिति देवली की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें पंचायत समिति सदस्य रामसिंह मीणा के द्वारा निम्न प्रस्ताव में पंचायत समिति में रखे गए बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन के द्वारा जल्द से जल्द देवली गाँव की ठगरिया कॉलोनी, इंद्रपुरा कॉलोनी, जयपुर चुंगी नाका व ग्राम पंचायत कासीर तथा गांवड़ी के अंबापुरा, भीमरावास, कल्याणपुरा कालानाड़ा आदि गांव को घर-घर नल कनेक्शन मुहैया कराने की प्रस्ताव पारित करवाया। पंचायत समिति मद से ग्राम पंचायत देवली गाँव में कासीर तथा गांवडी में बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क लाइब्रेरी बनवाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे कोरम के द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ग्राम पंचायत देवली गाँव के ठगरिया कॉलोनी में सरकारी स्कूल के सामने नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित करवाया गया। देवली गाँव ग्राम पंचायत में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए नए भवन निर्माण हेतु सीबीओ साहब मोती लाल ठागरिया को प्रस्ताव बनाने के लिए पंचायत समिति से प्रस्ताव लिया गया तथा सीबीओ साहब मोती लाल ठागरिया ने जल्द नए भवन उपलब्ध व बनवाने की बात कही।
संवाददाता विशाल ठागरिया {तहसील देवली, जिला टोंक}
COMMENTS