नोडल की छवि धूमिल करने को झोलाछाप फैला रहे अपवाह
विगत 27 सितंबर को थाने पर दी गई तहरीर नहीं हुआ मामला दर्ज फर्जी अफवाह व लगाया आरोप
सोनभद्र। जिले में झोलाछाप हॉस्पिटल व क्लीनिक के खिलाफ जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश में चल रहे कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को कुछ झोलाछाप चिकित्सकों व जनमानस के माध्यम से सोशल मीडिया पर अवैध तरीके से अफवाह फैला कर नोडल अधिकारी डॉक्टर गुरुप्रसाद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है वही नोडल अधिकारी गुरुप्रसाद ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट झोलाछाप क्लीनिक संचालक के खिलाफ विगत पिछले माह 17 सितंबर को जांच के दौरान अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक व उनके संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया नोडल के साथ जिस पर मेरे द्वारा थाना प्रभारी को उसी दिन एप्लीकेशन देकर कार्रवाई करने को थाना प्रभारी को सौंप दीया वही मेरे द्वारा मामले की जानकारी सीएमओ साहब को भी अवगत करा कर अन्य कार्रवाई में व्यस्त हो गए तो वहीं थाना प्रभारी किन कारणों से मामले में मामला दर्ज न करते हुए इतनी ढीले की उधर शुक्रवार सुबह झोलाछाप चिकित्सकों व मेडिकल स्टोरों द्वारा नोडल की छवि धूमिल करने को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक अन्य सोशल मीडिया साइट पर फर्जी आरोप लगाते हुए पोस्ट लगाए जा रहे हैं जो कि बिल्कुल निराधार हैं वही डॉक्टर गुरु प्रसाद ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारी से वार्ता करके पुनः मामले में मामला दर्ज करने को कह दिया गया है उधर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लोगों के नाम पता नोट कर संबंधित थाने पर दिया जाएगा जिससे की अफवाह फैलाने व गिरोह बनाने के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वह गलत आरोप लगाने अन्य मामलों में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा सके।
इस मामले में घोरावल सर्किल सी ओ से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा मामला है तो मामले क्यों नहीं दर्ज किए गए वह तुरंत मामला पंजीकृत करने को संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा।
COMMENTS