सौर्य ऊर्जा के सहयोग से देदासरी में हुआ आंखों की जांच का निःशुल्क शिविर.
देदासरी, बाप, जोधपुर
17 अक्टूबर 2022
सौर्य ऊर्जा के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा आज देदासरी गांव में आंखों की जाँच शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। देदासरी ग्राम पंचायत के निजाम की बस्ती, कुशलाबाराम की बस्ती, मंगलियो की बस्ती के अलावा खेतूसर, दुर्जनी, माडपुरा गांवो के मरीजो ने भाग लिया।
वॉकहार्ड प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार बताया कि शिविर में कुल 51 मरीजो ने परामर्श लिया। उनमें 40 मरीजो के आंखों की जांच की गई। जिसमें चश्में व मोतियाबिंद से सम्बंधित 10 मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए रेफर किया । इस शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ चेतन कुमार रेगर, नर्सिंग स्टाफ आशा, नखताराम व नेत्र विशेषज्ञ ओमप्रकाश, देदासरी सरपँच प्रतिनिधि याशीन खान सीएचओ राधा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे । सौर्य ऊर्जा के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन मेडिकल टीम द्वारा समय समय पर आंखों की जाँच शिविरों का आयोजन करता है ताकि दूर दराज में निवास करने वाले ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा की सुविधा मिल सकें।
COMMENTS