हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा लानाचैता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन....
शुक्रवार को नाबार्ड के सौजन्य द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा लाना चैता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर में आयोजित किया गया। इस शिविर में शाखा प्रबंधक श्री शीतांशु वरमानी ने उपस्थित जनसभा को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी और शिविर में लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही वितीय समायोजन, डिजिटल बैंकिंग केवाईसी विभिन्न जमा योजनाओ, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, विभिन्न योजनाओं बचत योजनाओं व ऋण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया | उन्होंने राज्य सहकारी बैंक के हिमपैसा ऐप के बारे में विस्तार से बताया और इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आव्हान किया श्री शीतांशु वरमानी ने उपस्थित जनसभा को यह भी सलाह दी कि किसी के द्वारा पूछे जाने पर अपने एटीएम कार्ड नंबर और ओटीपी के बारे में किसी को सांझा न करें l शिविर में लगभग 50 से 60 लोगों ने भाग लिया |
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS