ब्यापार मण्डल कमान्द के नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन रावत,महामंत्री दिनेश सकलानी एवं कोषाध्यक्ष रोशन रतूड़ी को ब्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक ने बुद्धवार को आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष गंभीर सिंह जड़धारी ने प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कण्डारी,जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल का फूल मालाओं से स्वागत किया,एवं बाजार की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की।
इस अवसर पर नव निर्वाचित संरक्षक मदन सिंह महर,जिला प्रतिनिधि गंभीर सिंह जड़धारी, उपाध्यक्ष गौरव महर,राकेश सिलस्वाल,शक्ति सिंह राणा,अजय सिंह गुसाईं,सह सचिव संजय लाल, संगठन मंत्री सोबत सिंह रावत,मंत्री मनोज सेमवाल,मनोज पुरषोड़ा,गोबिन्द सिंह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS