उमरिया : चौथे दिन में नगर परिषद चंदिया के वर्तमान एवं पूर्व पार्षद भूख हड़ताल पर
रेल ठहराव पर अडिग क्षेत्रीय संघर्ष समिति
जिला उमरिया के चन्दिया नगर में आज चौथे दिन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है जब अन्याय कानून बन जाए तब बगावत कर्तब्य बन जाता है 5 सितंबर से रेल ठहराव को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल जारी है गुरुवार के दिन क्रमिक भूख हड़ताल में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री अनुपम चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में श्री राममिलन अग्रवाल पूर्व पार्षद मुनव्वर अली श्री गोविंद यादव श्री हेमंत कुशवाहा वर्तमान पार्षद श्री अखिल अग्रवाल राजेश पांडे गुरुदयाल रजक सुरेंद्र मरकरहा श्री मोती लाल कोरी एवं नगर के वरिष्ठ संतोष पाठक जी जगन ढीमर जी मंगलेश्वर अग्रवाल संतोष विश्वकर्मा आदि लोग आज के क्रमिक भूख हड़ताल पर है.
यह क्रमिक भूख हड़ताल जब तक जारी रहेगी जब तक रेल प्रशासन जब तक हमारी मांगे नहीं मानेगा रेल प्रशासन ध्यान दें बिलासपुर डीआरएम का व्यवहार चंदिया के प्रति अच्छा नहीं है जब तक करोना काल में जो ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था जब तक ठहराव नहीं दिया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी वही चंदिया में अंबिकापुर जबलपुर का ठहराव भी दिया जाए
प्रगति मीडिया क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
COMMENTS