थौलधार।। शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में बिकासखंड थौलधार के राजकिय इंटर कॉलेज मैंडखाल की कक्षा बारहवीं की छात्रा कु शिवानी बयाडा पुत्री श्री सोबत सिंह बयाडा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता विज्ञान में हुआ है।
शिवानी बयाडा कक्षा 12 की छात्रा को दिनांक 14, 15,16,तारीख को इंस्पायर अवार्ड में प्रतिभाग हेतु नई दिल्ली बुलाया गया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य हेम चंद रमोला ने शिवानी बयाडा के चयन होने पर विज्ञान की अध्यापिका श्रीमती प्रियंका भंडारी को इसका श्रेय दिया है,जिनके मार्गदर्शन में बालिका का चयन राष्ट्रीय स्तर में हुआ है।
शिवानी होनहार बालिका है जिसने विद्यालय का नाम एवं क्षेत्र का नाम और अपने अध्यापकों का अपने माता पिता का नाम रोशन किया है प्रधानाचार्य रमोला ने बताया कि शिवानी बयाडा के पिता एक साधारण कृषक होने के साथ साथ एक जागरूक अभिभावक हैं, जो अपनी बालिका के प्रति हमेशा विद्यालय में संपर्क बनाए रखते हैं।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS