जसवां:परागपुर प्रेस क्लब गठन पर एनयूजे प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने कार्यकारिणी को दी बधाई
जसवां:परागपुर
जसवां:परागपुर प्रेस कल्ब का हाल ही में गठन हुआ जिसमें पूरी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से बनाया गया है । आपको बता दें जिसमें गरली से पत्रकार रक्षपाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर ,महासचिव सुरजीत धीमान व प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष विनायक ठाकुर ,सह कोषाध्यक्ष जतिन व आशीष शर्मा प्रैस सचिव शशि राणा सचिव प्रवेश शर्मा ,अविनाश सेठी मुख्य सलाहकार अमित वालिया, कार्यलय प्रमुख राजकपूर व कमलजीत सिंह ,महासचिव सुरजीत धीमान,प्रवीण शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य शुभम शर्मा मनोज शर्मा,रोहित धीमान,आशीष शर्मा सुशील कुमार, हरभजन सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह,रोहित व बिक्रम ठाकुर को बनाया गया था जिन्हें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने बधाई दी है वहीं नव नियुक्त सभी सदस्यों को एनयूजे का मेम्बर घोषित भी किया है ।इससे पूर्व भी कुछ पत्रकार इस यूनियन के मेम्बर थे पर सामूहिक तोर ओर सभी को सदस्य घोषित किया हैं। रणेश राणा ने कहा कि पत्रकारिता डेमोक्रेसी का चौथा स्तम्भ है एनयूजे हर दम पत्रकारों की समस्या को उजागर करता आया है और जब तक यह मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह मांगे युहीं सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे वहीं रणेश राणा ने सभी नए सदस्यों को बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।प्रगति मीडिया संवाददाता आशीष शर्मा की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा.
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS