आजादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी श्री रोहित रावत ने शिरकत की स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा बाजार में प्रभात रेली निकाली गई। इस अवसर पर स्कूल के वक्ताओं ने डॉक्टर धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री, डॉ पंकज कुमार पांडे आईएएस सचिव विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, आर के कुंवर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड, बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, के स्वतंत्रता दिवस पर भेजे गए संदेश पत्र पढ़कर छात्र छात्राओं को सुनाएं
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एच सी रमोला ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ साथ प्रधानाचार्य ने कहा भारत में 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है इसका उल्लेख उन्होंने अपने भाषण में किया है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखें।इस अवसर पर पी टी ए के अध्यक्ष श्री प्रेम लाल जुयाल, एस एम सी के अध्यक्ष श्री सुनील जुयाल,विकासखंड थौलधार के पूर्व जेष्ठ प्रमुख श्री रामलाल खंडूरी, श्री अमर देव प्रधान पगारी, शुशिला देवी प्रधान भंडारकी,विनोद भट्ट प्रधान पदोंगी उपस्थित रहें।छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिताएं की गई है एवं इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गएहैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व जनसंपर्क अधिकारी श्री रोहित रावत ने विकासखंड थौलधार में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना सदस्य स्वर्गीय श्री नत्थी लाल जुयाल की 7वीं पुण्य स्मृति पर समस्त स्कूल परिवार के साथ उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी पुण्य स्मृति पर स्कूल में पौधारोपण भी किया है।
इस अवसर पर श्री विजेंद्र सिंह भंडारी, संजय बधानी, सुमेर सिंह पवांर, पी एल गोस्वामी,अरविंद तड़ियाल, दुर्गेश नौटियाल, शिव प्रसाद रतूड़ी, उम्मेद सिंह पुंडीर, नरेश कुमार, संदीप बिष्ट, मीरा मिश्रा, मंजू रमोला, उषा थपलियाल, संगीता सेमवाल,अनीता जाटव,माधुरी उनियाल अध्यापक गण गिरिश जुयाल प्रधान प्रतिनिधि मंजरुवाल, राजेंद्र कोहली प्रधान प्रतिनिधि इडियान, श्री कृष्ण नौटियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष मैंडखाल, महावीर भटट,भगवान सिंह रावत,बिशनलाल पूर्व प्रधान भडांरकी,पवन सिंह रावत, नवल नेगी, राकेश प्रसाद,महेश रावत, अनिल प्रसाद, आलोक जुयाल, आतिष भट्ट, संदीप रावत, रोहित रावत,जयबीर रावत,आशाराम,भरत लाल, अमित खंडुडी अर्जुन सिंह,राकेश, शीशपाल सिंह, आदित्य सिंह, सौरभ, जसपाल, नवीन, रोहन,मनोज, संजय,नारायण, गणेश,विनीत,नारायण,सोमेश,बुद्धि लाल,श्रीमती रामेश्वरी देवी,खजानी देवी, चंदा देवी,कुंती देवी,आशा देवी,नीलम देवी, प्रेमा देवी,विनीता,अहिल्या देवी, जमुना देवी, आरती, प्रियंका, रेखा, सुनीता, लता,बीना देवी,जमुना देवी,आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS