टिहरी: सुरकंडा देवी की पहाड़ी पर बड़ा हादसा होने से बचा, ट्रॉलियों में फंसे रहे टिहरी विधायक सहित कई श्रद्धालुगण
सुरकंडा देवी मंदिर की पहाडियों में आज रविवार शाम को उस वक्त टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई श्रद्धालुओं की जान हलक में अटक गई जब रोपवे (Ropeway) की ट्रॉलियां हवा में ही फंस गई थी
लोग करीब 25 मिनट तक हवा में लटके रहें
ट्रॉली में तकनिकी की खराबी आने के कारण ट्रॉली तारों में ही खड़ रही और झूलती ट्रॉली को देखकर ट्रॉली के अंदर बैठे श्रद्धालु डर से कांप रहे थे, पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना था कि जब हम रुकी हुई ट्रॉली को देखकर इस तरह से डर रहे हैं तो जो उन ट्रॉली में बैठे हुए यात्री हैं उनकी क्या हालत होगी.
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय आज सुरकंडा माता के दर्शन करने के लिए रोपवे ट्रॉली में बैठकर जा रहे थे बीच में ही ट्रॉली अटक गई ट्रॉली में बैठे सभी यात्रियों के मन में दहशत फैल गई और अन्य श्रद्धालु ट्रॉली के बीच में अटकने से डर गए एक ट्रॉली में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ बैठे थे.
वह भी लगभग आधे घंटे तक ट्रॉली में ही फंसे रहे जिस पर उन्होंने ट्रॉली के संचालन करता व ऑपरेटरों से ट्रॉली रुकने के बारे में बात की और शीघ्र ही ट्रॉली को सुचारू रूप से जारी करने के निर्देश दिये कुछ समय बाद ट्राली का संचालन शुरु हुआ.
में टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS