टिहरी=थौलधार विकास खण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि भेंट कर पुरुस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हेम चंद रमोला व एस एम सी के अध्यक्ष सुनील जुयाल ने की। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत करने हेतु निकट के ग्राम-कोशल मूलनिवासी एवं दिल्ली प्रवासी रणबीर सिंह भण्डारी ने अपनी स्वर्गीय माता जी की स्मृति में पांच हजार पांच सौ रुपए प्रदान किए हैं।
पुरुस्र वितरण कार्यक्रम में उनके बड़े व छोटे भाई सत्ये सिंह भण्डारी एवं शीशपाल सिंह भण्डारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन
वरिष्ठ प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भण्डारी के द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य हेमचन्द रमोला ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभी से प्रत्येक छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए नियमित पढ़ाई प्रारम्भ कर दें।
पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद,ब्यायाम, योग आदि नियमित करें।संतुलित आहार लें।सोने, जागने का समय एवं अवधि निर्धारित करें।मन से किए गए प्रयास में सफलता आपके कदम चूमेगी।
जिन छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया गया, उनमें क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय हाईस्कूल के आयुष भट्ट, कार्तिक सेनवाल,अतिन गौनियाल कुo काजल एवं इण्टर के कु० दीक्षा सेमवाल, कु० कनिका, कु० साक्षी खण्डूड़ी शामिल हैं।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल,एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल प्रवक्ता संजय बधानी, प्रवक्ता बी एस भंडारी, बी डी सेमवाल, हरीश तोपवाल ,पी एल गोस्वामी नरेश कुमार, डी पी नौटियाल, एस पी खंडूरी, मंजू रमोला, उषा थपलियाल, मीरा मिश्रा,शिवानी रतुडी, माधुरी उनियाल,अनिता जाटव एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार सहित काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS