बालोतरा के आसोतरा गांव में महाभगवति आकाश देवी नवनिर्मित मन्दिर का प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया.
समस्त ग्रामवासियों द्वारा इस भव्य मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा महामहोत्सव मनाया गया आज ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति श्री श्री 1008 श्री तुलछाराम महाराज के पावन आशीर्वाद से महाभगवति आकाश देवी मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा महामहोत्सव में विशाल जलयात्रा निकाली गई। जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा इस विशाल जलयात्रा में शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। शिकार पुरा के गादीपति श्री श्री 1008 श्री दयाराम महाराज इस जलयात्रा में शामिल हुए। जलयात्रा में पुष्प वर्षा मुसलमान भाइयों ने की जो प्रेम भाईचारा साम्प्रदायिकता सदभावना देखने को मिली। रात्रि को माहाभगवती मन्दिर में भव्य रात्रि जागरण होगा। 1 जून को आकाश देवी मन्दिर में मूर्ति स्थापित व ध्वजारोहण किया जायेगा। एमबीआर पीजी कॉलेज के छात्र नेता चेतन कुमार सिसोदिया व समस्त ग्रामवासी आसोतरा द्वारा मनाया जा रहा है।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
📰📰📰📰🗞️🗞️🗞️🗞️
बाड़मेर से संवाददाता ओम डिगलर की रिपोर्ट ( बालोतरा )
COMMENTS