थौलधार :nभगवान नागराजा धाम कांगुड़ा में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हैली पैड पर उतरते ही जनता को अभिवादन किया.
नागराजा को प्रणाम किया उसके बाद नागराज मंदिर में पुजा अर्चना की है.
जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधान सभा चुनावों में कहा था कि अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा वह बात चार धाम यात्रा के साथ सच साबित हो रही है रिकार्ड स्तर पर यात्री एवं पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं राज्य सरकार यात्रा के सफल संचालन के हर प्रयास कर रही है .
उन्होंने कमान्द डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय संचालन, कांगुड़ा पम्पिंग पेयजल योजना स्वीकृत करने,कागुंडा धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना एवं कांदला-महेड़ा सड़क डामरीकरण करने की घोषणा की है
थौलधार विकास खण्ड की गुसाईं पट्टी के इक्कीस गांवों के आराध्यदेव भगवान नागराजा के धाम कांगुड़ा में नागराजा डोली के साथ दशहरा पर्व से तीन सप्ताह तक मेलों का आयोजन होता है.
इसी निमित्त शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कागुंडा नागराजा की डोली का आशीर्वाद लेने कांगुड़ा पहुंचे.
उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता का अभिनन्दन करते हुए विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार अन्तिम ब्यक्ति के उत्थान तक बिना रुके कार्य कर रही है और निरन्तर करती रहेगी, उन्होंने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाने के साथ अयोध्या,काशी विश्वनाथ के विकास का भी उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुरूप समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेठी का गठन कर लिया गया है, चारों धामों के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भृष्टाचार मुक्त ब्यवस्था के लिए 1064 टोल फ्री नंबर आम जनता के लिए दिया गया है उस पर मिलने वाली शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही हो रही है शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है
जिला स्तर पर शिकायतों के निवारण के लिए प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है.
अन्त में उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम जनता के हित एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास निरन्तर किए जा रहे हैं.
प्रत्येक जन का उन्हें सहयोग एवं आशीर्वाद चाहिए
इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम उत्तराखंड की लोक गायिका श्रीमती रेशमा शाह की टीम के द्धारा प्रस्तुति दी गई
मुख्यमंत्री के पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत,(कार्यक्रम संयोजक)धनोल्टी विधायक प्रितम पंवार जी, भा ज पा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, थौलधार ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट, भा ज पा नेता राजेश नौटियाल, भा ज पा नेत्री मीरा सकलानी,मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र खण्डूड़ी,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला,बीरेन्द्र राणा, कांगुड़ा मंदिर समिति के पुजारी भगवती भट्ट,प्रेम लाल भट्ट व अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत,प्रेम लाल जुयाल,बीरेंन्द्र भट्ट जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव,एस एस पी नवनीत सिंह भुल्लर,एस डी एम अपूर्वा सिंह,ए डी एम टिहरी,सी एम ओ टिहरी, तहसीलदार किशन सिंह महंत,राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह भण्डारी एवं विजेन्द्र सिंह रमोला,गंगाराम पेटवाल,समस्त टिहरी प्रशाशन व सुरक्षा विभाग की टीम, सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गण सामाजिक कार्यकर्ता, युवा आदि मौजूद थें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS