आशीष रावत मध्यप्रदेश.....नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा के ग्राम हथवांस में आज सरपंच उम्मीदवार और जनपद सदस्य उम्मीदवार के चुनाव रैली में उमड़ा जनसैलाब .....
पिपरिया के ग्राम हथवांस में आज जनपद सदस्य उम्मीदवार नरसिंह रावत चुनाव चिन्ह बरगद के पेड़ एवं सरपंच उम्मीदवार श्रीमती प्रभा शंकर लाल कोरी के चुनाव चिन्ह फलों सहित नारियल का पेड़ के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। गणेश मंदिर मंडी रोड हथवास से भगवान गणेश जी की पूजन अर्चन कर जमाडा रोड़ मढई मैदान तक इस चुनाव रैली का आयोजन किया गया । नरसिंह रावत अपने अंदाज में मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर रैली में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
COMMENTS