बिजनौर: सहसपुर में लगा सैयद आरिफअली शाह का 391 वा उर्स कस्बा सहसपुर में आज सैयद आतिफ अली शाह का 391 वा उर्स बनाया गया, इस उर्स में दूर दूर से जायरीनों ने आकर बाबा का उर्स बनाया.
इस उर्स का उद्घाटन दिल्ली से आये पितांबर वर्मा सुपुत्र स्व और पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण उनके परिवार और स्योहारा से चेयरमैन पद के प्रतियाशी और समाज सेवी dr दानिशकमाल ने फीता काट कर किया , पितांबर वर्मा , R A वर्मा जितेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा ,कपिल अदलखा ,मनोज वर्मा , B k वर्मा ने भीषम गर्मी से बचने के शरबत कैंप का आयोजन भी किया और साथ ही पितांबर वर्मा ,R A वर्मा जितेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा ,कपिल अदलखा ,मनोज वर्मा , B k वर्मा ने जायरीनों के खाने के लिए लंगर का भी आयोजन किया, उर्स में हिनुस्तान के मशहूर कवाल नौशाद परवाज नेहटोरी ने समा बाधा कस्बा सहसपुर .
जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मो कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS