गोविंदगढ़ : जालूकी लक्ष्मणगढ सड़क के गड्ढे हो सकते हैं दुर्घटना का कारण कार्य बंद लोगों का हाल बेहाल.
अलवर/राजस्थान
इस भीषण गर्मी में लोगों को जालूकी मोलिया से लक्ष्मणगढ तक का सफर धूल के उड़ते गुबार के साथ करना पड़ रहा है। रोड के आधे हिस्से पर सोल्डर बिछे होने से आवागमन बंद है और दूसरे हिस्से पर खोदाई की हुई है.
कार्य बंद होने की वजह से सड़क की एक साइड में खुदाई कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है प्रशासन को इस रुके हुए कार्य को जल्द से जल्द चालू करवाना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी से राहत मिले आगे बरसात का मौसम आने वाला है जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
COMMENTS