पठानकोट : जेम्स इंटरनेशनल स्कूल के समर कैंप में एनडीआर बठिंडा की टीम ने बच्चों को सिखाए डिजास्टर मैनेजमेंट के गुण पठानकोट के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल के समर कैंप में एनडीआर बठिंडा की टीम ने बच्चों को सिखाए डिजास्टर मैनेजमेंट के गुण |
इस दौरान विद्यार्थीया को भूकंप बाढ़ आदि में कैसे किसी को सीपीआर देनी है और कैसे लोगो को बचाना है आदि के बारे में बताया गया |और लाइव मोकड्रिल करवाई गयी | जानकारी देते हुए 7 एनडीआर दे सब इंस्पेक्टर सत्तानंद नायक जी ने बताया की की बच्चों को आपातकालीन हालत में कैसे लोगो की और अपनी सुरक्षा करनी है उसके बारे बच्चों को बातया गया | और बच्चों को प्रैक्टिकल करके बातया गया | सुबइंस्पेक्टर ने बातया की उनकी और से कम्युनिटी समर कैंप लगाए या रहे है जिसके बच्चों को भूकंप, बाढ़, आदि में खुद की और लोगो की हिफाज़त करने के बारे में बातया या रहा है.
COMMENTS