पौड़ी: पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ इस समारोह में मौजूद हैं भाई महेंद्र के घर पर काफी मेहमान इस मुंडन संस्कार समारोह में मौजूद हैं. आसपास के गांवों के खास मेहमान भी वहां हैं। योगी की उपस्थिति से ये मुंडन संस्कार खास बन गया है। इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.
इससे पहले आज सुबह उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पौड़ी जिले के पंचूर के दो दिवसीय दौरे के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह की सैर पर निकले. योगी आदित्यनाथ को देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था। योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई. दरअसल बच्चों और महिलाओं ने जब योगी के साथ सेल्फी खिंचवाने की इच्छा जताई तो यूपी सीएम ने उनकी ये इच्छा भी पूरी की। जिस जगह पर उनका जन्म हुआ उसी कमरे में योगी आदित्यनाथ का आसन और बिस्तर लगाया गया है. योगी ने तमाम सुरक्षाकर्मियों को पारिवारिक कार्यक्रम में किसी के हस्तक्षेप से साफ मना कर दिया है।
Earlier this morning, during a two-day visit to his native village Panchur in Pauri district in Uttarakhand, UP CM Yogi Adityanath went on a morning walk. Seeing Yogi Adityanath, the women and children of the village were excited. Yogi posed for a selfie with the kids. In fact, when the children and women expressed their desire to have a selfie with Yogi, the UP CM also fulfilled their wish. Yogi Adityanath's seat and bed have been installed in the same room where he was born. Yogi has categorically refused all the security personnel from interfering in the family program.
आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे जागने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ गांव वालों से न केवल मुलाकात कर रहे हैं बल्कि सुबह-सुबह गांव की पगडंडियों पर निकलकर मॉर्निंग वॉक करते हुए भी उन्हें देखा गया। इससे पहले कल रात योगी आदित्यनाथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए और लगभग 300 मेहमानों ने उनसे मुलाकात की. ये मुलाकात का सिलसिला आज भी जारी है। खास बात ये है कि आसपास के गांव के उनके मित्र बंधु और उनके परिवार के लोग बेरोकटोक योगी आदित्यनाथ से मिल रहे हैं। न कोई सुरक्षा का तामझाम और न ही लाव लश्कर. वहीं, देशभर की मीडिया पौड़ी के छोटे से गांव के उस छोटे से मकान को कवर करने के लिए पहुंची हुई है.
Yogi Adityanath has not only been meeting the villagers since waking up at around 5:00 am this morning, but he was also seen taking a morning walk on the trails of the village early in the morning. Earlier last night Yogi Adityanath attended the family function and around 300 guests met him. This meeting continues even today. The special thing is that his friends and his family members from nearby villages are meeting Yogi Adityanath unabated. No security frills and no Lav Lashkar. At the same time, media from all over the country has reached to cover that small house in the small village of Pauri.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS