जसवां प्रागपुर के लग ग्राम पंचायत मे बी पी एल के सर्वे को लेकर दिया धरना
जसवां :-(लग गांव ) पिछले दिनों हुये पंचायत मे बी पी एल के सर्वे को लोगों ने नकार दिया व् दोबारा प्रस्ताव रखा और मांग की गयी की सर्वे को नए सिरे से करवाया जाये या इसे रद्द किया जाये इसको लेकर लग पंचायत के लोगों ने धरना दे दिया पिछली बार जो शिकायत पर बी डी ओ द्वारा भेजी गयी जाँच टीम आयी थी उनके द्वारा लोगों को बी पी एल मे कैसे और कौन कौन सा परिवार लाभ ले सकता है के बारे मे बताया गया उसी दौरानलग पंचायत की ही एक महिला ने पंचायत प्रतिनिधि से बोलने के लिए समय माँगा उसमे महिला ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुये कहा की पंचायत सचिव अपनी मनमानी करता है इस बात को लेकर लोगों ने तालियां बजानी शुरू करदिया व् महिला और लोगों द्वारा एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके पंचायत प्रतिनिधि प्रधान के माध्यम से एस डी एम को सौंपा और पंचायत सचिव के तबादले की मांग रखदी लोगों ने कहा की मौजूदा प्रधान सभी लोगों को सुविधा देने के बारे रूचि रखते है .
लेकिन पंचायत सचिव यंहा रूकावट का कारण बन रहा है. लोगों ने धरना लगातार 4घंटे तक कड़ी धूप मे पंचायत घर मे बैठकर दिया कहा की प्रशासन इस पर कड़ा संज्ञान ले. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है.
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा।
176501.
COMMENTS