डा० चंदशेखर जी के पदचिन्हों पर मार्गदर्शक पहल सुकून की संस्था .
अलीगढ़, "पहल सुकून की" संस्थाडा० चंदशेखर जी के पदचिन्हों पर मार्गदर्शक पहल सुकून की संस्था . की आज अपर कोट स्थित पाठशाला सार्थी-1 पर डा. ऊषा शेखर जी द्वारा स्व० डा० चंद्रशेखर जी के सपने को साकार करते हुए सभी जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, पुस्तिकाएं, कला बुक, टिफिन, वाटर बोतल, वाटर, स्टेशनरी व स्टेशनरी बॉक्स आदि का वितरण किया। इस मौके पर डा. ऊषा शेखर और सिस्टर योगेंद्री द्वारा सभी बच्चों को उत्साहित किया गया कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए मन लगाकर पड़ना है और भारत देश का नाम रोशन करना है। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक कपिल वार्ष्णेय व पहल सुकून की फिटनेस गुरु पीयूष ठाकुर उपस्थित रहे।
COMMENTS