बिजनौर स्योहारा की जामा मस्जिद में रोजा इफ्तार का इंतजाम स्योहारा की जामा मस्जिद में रोजा इफ्तार का इंतजाम किया गयाा.
रोजा इफ्तार करने के बाद देश में अमन और तरक्की की दुआ मांगी इस मौके पर जमा मस्जिद के ईमाम साहब ने बताया कि एक साथ रोजा इफ्तार करने से और रोजा इफ्तार के समय दुआ करने से दुआ कबूर होते है और खुदा पाक खुश होता है एक दूसरे के दिलो में मोहब्बते बढ़ती है रोजी में बरकत होती है , इस मौके पर बब्बन ठेकेदार, जाकिर भाई बैटरी वाले, सैयद जकी अहमद, ऐडवोकेट मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज, एडवोकेट नावेद उर रहमान उर्फ शीलू, अतीक इंजीनियर, हाजी मतलूब अहमद ,इंजीनियर सलीम उल हाई ,हाजी नफीस उल हाई , मो आतिफ उर्फ कोकब मो अनस उर्फ बब्लू, मो आमिर, प्रगति मीडिया रिपोटर मो कासिम आदि जिम्मेदार लोग मौजूद थे.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोटर मो कासिम कि रिपोट
COMMENTS