पठानकोट : नगर निगम टीम की चैकिंग में गन्दगी पाए जाने वाली दुकानों के मालिकों को ठोका जुर्माना, मेयर भाटिया ने दी जानकारी |
नगर निगम दे चीफ सेंटिव इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह की अग़वाई में बीते दिन कई दुकानों पर जा कर चेंकिंग की गयी यहाँ पर गंदगी पाए जाने पर उनको नोटिस दिए गए और उन दुकानदारों को हेल्थ ऑफिसियर की ओर से जुर्माने वी किये गए इस बात की पुष्टि पठानकोट के मेयर पनालाल भाटिया ने की उन्होंने बताया की नगर निगम की टीम की ओर से जिन दुकानो पर गंदगी पायी गयी उनको हेल्थ ऑफिसर के सामने पेश होने को कहा गया था |
अब उनको नोटिस दिए गए है और जुर्माने वी किये गए है और कुछ को अभी पेश होने के लिए बुलाया गया है | उन्होंने ने बताया की नगर में टीम ऐसे ही काम करते रहेंगे और लोगो से अपील की है की जो वी दुकानदार खान पीने की चीजें बेचते है वह अपनी दुकानदार पर सफाई रखे ताकि वह टीम कि कारवाई से बच सके |
COMMENTS