सोनभद्र।जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप है गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, अतः इस भीषण गर्मी में जरूरत है उनके लिए पानी की व्यवस्था करना, डॉक्टर बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर द्वारा एक मुहिम के तहत घर के आसपास वृक्षों में जल से भरे छोटे घड़े या कटोरे लटकाया जा रहा है.
परिंदे भी प्यासे नहीं रहेंगे- डॉक्टर बृजेश महादेव
लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर के आस-पास के पेड़ों में जल से भरे बर्तन को लटकाए ताकि कोई पक्षी प्यार से तड़पने ना पाए. गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह संचालक ज्ञानोदय स्काउट दल ने सभी से अपील की कि छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करें। कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा न करें, इससे पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है।
English Translate ..................
Sonbhadra. There is a severe heat wave in the district. In summer, water is considered like nectar, if a person feels thirsty, he drinks it anywhere, but silent animals and birds have to suffer in thirst, so this scorching heat In need of arranging water for them, Dr. Brijesh Mahadev Block Scout Master is hanging small pots or bowls filled with water in the trees around the house under a campaign.
Even birds will not remain thirsty- Dr Brijesh Mahadev
People are being made aware that they should hang a pot filled with water in the trees around their house so that no bird can suffer with love. In summer many birds and animals die due to lack of water. A little effort of people can save their lives by quenching the thirst of birds flying around the houses. As soon as the eyes open in the morning, the chirping of sparrow, myna and other birds around the house fascinates everyone's mind. The sparrow that flies outside the houses attracts the adults as well as the children. To keep their chirping around the houses in summer, it is necessary that people love birds and take special care of them. Dr. Brijesh Kumar Singh, Director Gyanodaya Scout Team appealed to everyone to make arrangements for water in the terrace as well, make a shady place and keep water pots there. For birds, whatever is available in the house like gram, rice, jowar, wheat etc., arrange that fodder in the terraces. Do not pollute the water sources with less water, it can lead to water system for the animals and birds.
COMMENTS