देवली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई .
देवली, 14 अप्रैल।। देवली में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
विशाल ठागरिया ने बताया कि बन्ना लाल जी वर्मा पूर्व कॉलेज प्राचार्य, हंसराज मीणा प्रधानाचार्य राउमावि पनवाड़ डीवाईएसपी साहब देवली व शिवराम प्रतिहार अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष ( tank chairman ) व अन्य सभी व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण ( wreath ) किया गया प्रोग्राम का विशेष यह रहा कि इस बार महिलाओं और बच्चों ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया अन्य व्यक्तियों के द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके विचारों को अमल में लाने व समाज का ध्यान शिक्षा संगठित रहने तथा सामाजिक बुराइयों ( social evils )को छोड़ने पर डाला कार्यक्रम का समापन संविधान की उद्देशिका का वाचन कर किया गया इस मौके पर अंबेडकर विचार मंच के सभी सदस्यों के द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन ( Grand vehicle rally organized ) किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने वाहन रैली में भाग लिया। बड़ी संख्या में पुरुषों एवं बच्चों ने वाहन चलाकर तीन-तीन की पंक्ति में वाहन चलाकर इस वाहन रैली को सफल बनाया, साथ ही सभी महिला पुरुष बच्चे युवा वरिष्ठ जन DJ के साथ जुलूस में भारी संख्या में रवाना हुये। वाहन रैली को सर्किट हाउस डाक बंगला ( post office ) पेट्रोल पंप चौराहा ( petrol pump intersection )देवली से मुख्य बाजार होकर अंबेडकर सर्किल तक शोभायात्रा निकाली। रैली में उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को AEN साहब गेगा राम जी की तरफ से शर्बत/ठंडा पेयजल व्यवस्था की गई। मार्ग में जगह जगह विभिन्न समाजों एवम् संस्थाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलुस का स्वागत ( welcome to procession )किया गया.
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली।
COMMENTS