समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष का इंतक़ाल स्योहारा के 20साल से नगर अध्यक्ष के रहे केसर मेहताब का आज इंतक़ाल हो गया।
कल उनको धामपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहा पर उनका इराज़ चल रहा था आज अचानक उनका इंतक़ाल हो गया उनके इंतक़ाल में समाजवादी के नईम उल हसन बीएसपी के मूरचंद स्योहारा के चेयरमैन अख्तर जलील शमशाद हुसैन के साथ काफी लोग उपस्थित रहे स्योहारा. जिला बिजनौर से मोहम्मद कासिम कि रिपोर्ट
COMMENTS