उत्तराखंड में अगले मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ गया है. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल ने सोमवार को बैठक की जिसके बाद पुष्कर धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है. चुनाव से पहले धामी की राज्य में बीजेपी सरकार के मुखिया थे
देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पर्यवेक्षक के तौर पर इस बैठक में मौजूद रहे
राज्य में 14 फरवरी को हुए विधान सभा चुनाव के इस माह घोषित नतीजों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है 23 मार्च को लेंगे अपनी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री की शपथ
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS