ग्लोबल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर आयुषमान कार्ड बनवाने के लिए जमा हुई भीड़ धामपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्योहारा में ग्लोबल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर फ्री में आयुष मान कार्ड बनवाने का कैंप लगाया गया .
इस मौके पर सेंटर के स्वामी मो कासिम ने बताया कि इस कार्ड से 5 लाख का इराज प्राइवेट हॉस्पिटल और सरकारी हॉस्पिटल में फ्री में होगा इस कार्ड से गरीब लोगो को काफी फायदा होगा इस कैम्प का उदेश है कि गरीब लोग को इस का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले स्योहारा.
जिला बिजनौर से मोहम्मद कासिम की रिपोट
.............................
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्योहारा थाना स्योहारा में बुलाई गई बैठक नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्योहारा थाना में शिवरात्रि के पर्व पर शहर में शांति बनाए रखने के लिए बुलाई गई बैठक.
थाना प्रभारी श्री तोमल ने कहा की सभी शिवरात्रि पर शांति बनाए इस मौके पर स्योहारा नगर पालिका के चेयरमैन अख़्तर जलील डा तफज्जुल चेयरमैन के पुत्र सनी आदि मौजूद थे स्योहारा.
जिला बिजनौर से मोहम्मद कासिम कि रिपोट
..............................
सुलेमान क्लीनिक पर लगा वैक्सीन कैम्प नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में मंसूर सराय पित्थापुर में डा0 तफज्जुल की क्लिनिक पर वैक्सीन लगाने का कैम्प लगा.
इस में 170 लोगो को वक्सरीन लगाई गई डा0 तफज्जुल ने बताया जितना हो सकते लोगो को वैक्सीन लगे इस मौके पर डा0 तफज्जुल डा0 दीपा डा0आमकार डा0 वीर सिंह डा0 राजेश सुनीता मो आयन आदि मौजूद थे मनसूर सराय पित्थापुर से मोहम्मद कासिम कि रिपोट
COMMENTS