बालाजी मे बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा
अभिषेक ने अपने पिता के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी।
मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के तीन पहाड़ के नीचे के एक युवक की उसी के बेटे ने पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। युवक अपनी मां के साथ महाराष्ट्र के अमरावती से बालाजी दर्शन करने आया था। विष्णु कुमार काकरखेड़ा अपने बेटे अभिषेक का इलाज कराने के लिए बालाजी लाया था। ये सभी तीन पहाड़ मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अभिषेक ने अपने पिता के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। मृतक के ड्राइवर ने बताया कि अभिषेक उन्हें भी मारना चाहता था। उसने व अभिषेक की दादी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
चोट लगने से विष्णु घायल हो गया। इस दौरान अभिषेक ने उसके सर को पत्थर से कुचल दिया गया। मृतक का बेटा व आरोपी अभिषेक गिरफ्तार कर लिया ।इस मोखे पर थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव को लेकर सिकराय अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल था।
फोटो केप्सन 1,आरोपी मृतक का बैटा
सिकराय न्यायलय मे वृद्धजनों से सम्बधित योजना को सुचारू जिम्मेदारी दी ।
मेहंदीपुर बालाजी श्रेत्र के सिकराय में
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एंव राजस्थान सरकार के सहयोग से वृद्धजनों से सम्बधित योजना राजस्थान मे जे,के लक्ष्मीपति विश्वविधालय जयपुर के माध्यम से 18मई 2021 से सुचारू रूप से चल रही है योजना को लागु करने की जिम्मेदारी जे,के,लक्षमीपति विश्वविधालय जयपुर महिन्द्रा सेज के पास अजमेर रोड़ जयपुर को दी गई है
जिसका एल्डर हैत्पलाईन नं टोल फ्री 14567 है उक्त योजना का अधिक से अधिक वृद्वजनो को लाभ मिल सके इसलिए वृद्वजनों से सम्बधितं कोई भी आवश्कता पडने पर उक्त संस्था द्वारा आवश्यक सह
COMMENTS