बैतूल में सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 12731 ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगी है, सीट और दरवाजे के पास आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया है। फायर उपकरण और बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाया गया है। गार्ड कोच से अगले कोच के दरवाजे के पास से धुआं उठता देख यात्रियों ने इसकी शिकायत की। गार्ड ने मौके पर ही ट्रेन रुकवाकर इसकी सूचना स्टेशन पर दी। तुरंत यात्रियों को स्लीपर कोच में शिफ्ट कर बोगी खाली करवाकर धुएं पर फायर उपकरण से काबू पाया गया है। पहले फायर उपकरण और बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। हादसे में किसी भी प्रकार से किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है। बोगी के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। इसकी वजह से ट्रेन 45 मिनट से ज्यादा देरी से रवाना हुई।
ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक ट्रेन जैसे ही करीब 9 बजे बैतूल पहुंची पीछे से दूसरे नंबर के कोच में धुंआ उठता दिखाई दिया। यात्रियों ने इसकी सूचना रेल प्रबंधन को दी। जिसके बाद तुरंत फायर उपकरण से आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड बुलवाई गई। बैतूल रेल स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कोच के अंदर पैनल में आग की जानकारी मिली थी, जिससे धुंआ उठ रहा था। जिस पर काबू पा लिया गया।
आरपीएफ प्रभारी केबी सिंग के मुताबिक ट्रेन में बैतूल स्टेशन आने के पहले बैतूल रेलवे ओवरब्रिज के पाश चैन पुलिंग हुई थी। इसी दौरान गार्ड कोच से अगले कोच के दरवाजे के पास से धुंआ उठता देख यात्रियों ने इसकी शिकायत की। गार्ड ने मौके पर ही ट्रेन रुकवाकर इसकी सूचना स्टेशन पर दी। तुरन्त यात्रियों को स्लीपर कोच में शिफ्ट कर बोगी खाली करवाकर धुंए पर फायर उपकरण से काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड से भी इसे और सुरक्षित कर ट्रेन रवाना कर दी गई। उन्होंने बताया कि यह शार्ट सर्किट की वजह से हुआ।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS