मकरसंक्रांति के शुभअवसर पर बाकेबिहारी गौशाला ने गायों को करवाया नगर भृमण निकाली गौ यात्रा गायो को खिलाई गुड़ तिल्ली सैकड़ो क्विंटल आया धान ठीकरी.
ठीकरी नगर की गौशाला लगातार अपने अनोखे अंदाज में गौ सेवा के चलते नगर व आस पास के क्षेत्रों में खाफी चर्चित है ठीकरी की बाके बिहारी गौशाला के गौसेवकों के द्वारा लगातरा गौसेवा के लिए अनोखा कार्य किया जाता है .
जिसके चलते आज मकरसंक्रांति के शुभ दिवस पर नगर में सैकड़ों गौ माताओं को नगर भृमण करा गोयात्रा निकाली गई जिसमे ग्रामीणों ने गौ माताओं की सेवा के लिए सैकड़ो क्विंटल धान, खल, काकड़े व नगद राशि गो शाला को भेंट किया साथ ही तिल्ली व गुड़ का भोग लगा.
गौ माता का पूजन किया नगर के मलाहर चौक से गौ यात्रा को शुरुआत की जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए चौपाटी पर यात्रा का समापन किया यात्रा में बैलगाडियों को सज़ा कर अनाज एकत्रित किया साथ ही राधे कृष्ण की झांकी के साथ ढोल ताशो व डीजे पर गौ भजनों के साथ गौ यात्रा निकाली गई.
ठिकरी से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
COMMENTS