ठीकरी : बॉयोडीजल पर कार्यवाही खबर का असर
ठीकरी तहसीलदार ने की बॉयोडीजल पम्पो पर कार्यवाही 17000 लीटर डीजल के साथ टैंकर किया जप्त .
ठीकरी तहसीलदार मुन्ना आड़ के द्वारा कलेक्टर व sdm के निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए ठीकरी से बरूफ़ाटक तक करीब 6 ढाबों की आड़ में चल रहे रहे अवैध बॉयोडीजल के पम्पो पर कार्यवाही करते हुए करीब 12 लाख 41 हजार कीमत का बॉयोडीजल के साथ टैंकर जप्त किया गया.
साथ फुड विभाग को सूचित कर आगामी कारवाही की बात कही वही ठीकरी तहसीलदार मुन्ना आड़ ने बताया कि पटवारियों के साथ टीम गठित कर हर पंप पर अलग अलग टीमो को भेजा गया व एक साथ 6 बॉयोडीजल पंम्प पर कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत करीब 17 हजार लीटर बॉयोडीजल पकड़ा गया वही बॉयोडीजल संचालित कर्ता के साथ ही जिस स्थान पर बॉयोडीजल चल रहा है.
उसपर भी एस डी एम के आदेशानुसार कार्यवाही की जायगी वही नेशन हाईवे क्रमांक 3 पर लगातार ढाबो की आड़ में बॉयोडीजल का गोरख धंदा फल फूल रहा था जिससे लगातार सरकार के टेक्स की भी चोरी हो रही और जो कि बिना परमिशन संचालित हो रहे थे.
जिसकी अन्य डिजलो से करीब 20 रुपये लीटर का फासला रख बॉयोडीजल वाहनो में डाला जा रहा था जिससे इस मार्ग पर दिनरात हजारो लीटर डीजल का विक्रय किया जा रहा था वही आज खुरमपुरा में बालाजी ढाबे के निकट पंप से करीब 6000 लीटर डीजल, जीण माता ढाबे के निकट पंप से करीब 3000 लीटर, राजलक्ष्मी ढाबा के निकट से करीब 4000 लीटर, वेषणव ढाबे के निकट पंप से 2000 लीटर वही पंजाबी ढाबे के निकट पंप से करीब 2000 लीटर डीजल पकड़ कर कार्यवाही की गई .
ठीकरी से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट.
COMMENTS