दान पेटिका में संचित धन का किया दान: भिखारी बाबा
- प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये का वर्ष 2017 में दे चुके हैं दान
- भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट ने डीएम सोनभद्र के जरिए उत्तर प्रदेश शासन के कोष में भेजा धन
- भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के साधु-संतों ने किया शंखनाद
फोटो:
सोनभद्र। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के साधु-संतों ने सोमवार को शंखनाद करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी सोनभद्र टीके शिबू से मुलाकात कर दान पेटिका में संचित समूचे धन का दान किया। जिसे डीएम के जरिए उत्तर प्रदेश शासन के राहत कोष में भेज दिया गया। इसके पूर्व भी वर्ष 2017 में ट्रस्ट ने 51 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है।
सर्व धर्म सम भाव रखने वाले भिखारी उर्फ जंगली बाबा ने बताया कि सभी जीव प्राणी एवं मानव धर्म के प्रति समर्पित गांव, गलियों, जिला, प्रांत एवं देश की सेवा कष्ट को सुख मानकर करते चले आ रहे हैं। लाखों लोगों को प्रसाद रूपी भोजन कराने वाले भिखारी बाबा ने कहा कि देश हित में जवानों के लिए समर्पित प्रधानमंत्री राहत कोष में भी भिक्षाटन करके दान पात्र का रुपया, पैसा दान के रूप में वर्ष 2017 में 51 हजार रुपये भेजने का कार्य किया है। कहा कि समाज के द्वारा दिए हुए भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट का रुपया, पैसा और दान पात्र उत्तर प्रदेश सरकार को दान देने का निर्णय लिया गया। अब भविष्य को देखते हुए भिखारी बाबा के जीवन शैली पर कोई आंच न आने पाए और शासन-प्रशासन व समाज के लोग उंगली न उठा सकें। यहीं वजह है कि भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के द्वारा स्टांप पेपर पर लिखित दान दिया गया, ताकि कोई उंगली न उठा सके। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार के राहत कोष में दान पत्र देने का मुख्य मकसद यह है कि इस धन का उपयोग देश की सीमा पर देश की रक्षा के लिए मुस्तैद जवानों के काम आ सके।
COMMENTS