मूक बधिर अलवर निर्भया के लिए सर्व समाज ने निकाला केन्डल मार्च.
अलवर (राजस्थान ) : सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति जिला अलवर के आह्वान पर आज अलवर निर्भया बेटी 2 को न्याय दिलवाने के लिए केन्डल मार्च निकाला गया ।अलवर जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन कहीं ना कहीं मामले में लापरवाही बरत रहा है .
इसके लिए आज अलवर जिले के सर्व समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं जिसमें सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति का गठन किया गया .
जिसके प्रधान अभय सैनी जी ने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई से आमजन संतुष्ट नहीं है जिसके लिए 21जनवरी2022 को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति द्वारा मूक बधिर बालिका को न्याय दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को बुलाये गए अलवर बन्द का आढ़ती यूनियन पुरजोर समर्थन करती है।
यूनियन अध्य्क्ष देवेंद्र छाबड़ा व संरक्षक अभय सैनी ने बताया कि 22 जनवरी 2022 शनिवार को इस दिन थोक फल व सब्जी मंडी का सम्पूर्ण व्यापार बन्द रहेगा.
संवाददाता जरनैल सिंह जस्सी .
COMMENTS