75 ग्राम एमडी नशे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार ः बोलेरो की तलाशी में 4 ग्राम स्मैक भी बरामद, खरीद-फरोख्त को पूछताछ में जुटी पुलिस
जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर 76 ग्राम एमडी और 4 ग्राम बरामद की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो को रुकवाया। तलाशी में गाडी में स्मैक और एमडी नशा मिला। पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और उनसे नशे की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है।
मुखबिर से तस्करी की सूचना मिलने पर टीम गठित की और नाकाबंदी की । नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो को रुकवाया और तलाशी ली। इस दौरान बोलेरो में 76 ग्राम एमडी और 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर बोलेरो में बैठे दो तस्कर गोदाराम और सुरेश कुमार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नशे की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
COMMENTS