आज विकासखंड थौलधार के सभागार हॉल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुलायम सिंह रावत जी व एस डी एम अपूर्वा सिंह जी धनोल्टी के विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार जी कंडीसौड तहसील के तहसीलदार श्री किशन सिंह महंत जी एवं सभी विभागों के कर्मचारी गण व भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में 17 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के विकासखंड थौलधार के आगमन के कार्यक्रम की कार्य योजना एवं हेलीपैड, पार्किंग, जनसभा स्थल, का निरीक्षण किया गया है और एसडीएम साहिबा ने कंडीसौड प्रशाशन बी डी ओ थौलधार व संबधित लोक निर्माण विभाग बिधुत विभाग जल संस्थान बी आर ओ व सबंधित विभागों के कर्मचारियों को अपने अपने कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए इस मौके पर थौलधार ब्लाक प्रमुख प्रभा बिस्ट मंडल अध्यक्ष थौलधार श्री रामचन्द्र खडुंडी धनोल्टी के प्रभारी श्री राजेंद्र जुयाल पूर्व राज्य मंत्री श्री अतर सिंह तोमर एवं सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS